हम वर्ष 1990 से सिविल इंजीनियरिंग /आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कार्यरत हैं। सन 2000 में हमें जोगणिया धाम पुष्कर के मठाधीश श्री प्रज्ञानंद जी महाराज के सानिध्य में रहकर वैदिक वास्तु सीखने का सौभाग्य मिला। 3 वर्ष की शिक्षा के बाद गुरुदेव के आदेश की पालना करते हुए
29 अगस्त 2003 को पंचम वास्तु अजमेर की स्थापना की। तब से लेकर आज तक हम अपने क्षेत्र में वास्तु की सेवाएं दे रहे हैं । इतने वर्षों में हमने अनगिनत वास्तु दोष निवारण किए हैं। वास्तु के अनुसार नए घरों के नक्शे बनाकर उनको अपनी देखरेख में निर्माण कराया है।
ईश्वर की कृपा और गुरूदेव के आशीर्वाद से आज तक हमने जिन लोगों कोअपनी सेवाएं दी है, वह लोग आज संतुष्ट हैं|
गुरुदेव के आदेश पर हमने पहले दिन से ही एक परंपरा बनाई कि जो व्यक्ति हमारे ऑफिस में पहली बार आता है,
उसे हम पहली सलाह निशुल्क देते हैं।

WhatsApp Number
+91 94142 59385

Calling Number
+91 96103 12515

Address
Madar Gate, near Madar Gate, Dargah Bazar, Ajmer, Rajasthan 305001
