
⬇️Pancham Vastu Ajmer⬇️

*WELCOME TO PANCHAM VASTU AJMER*
WHAT IS VASTU
(वास्तु क्या है )
खुले प्लॉट में ऊर्जाए स्वतंत्र रूप से विचरण करती है तथा एक ऊर्जा का स्रोत दूसरी ऊर्जा के स्रोत को संतुलित रखता है। लेकिन ज्यौंही निर्माण कार्य किया जाता है तो इन ऊर्जाओं को हम बांध देते हैं। अगर वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए घर का निर्माण किया जाता है तो निसंदेह ही उससे मनवांछित फल प्राप्त होते हैं। वास्तु से बने आवास में व्यक्ति का परिवार समृद्धशाली, भाग्यशाली व संतुष्टि के साथ जीवन बिताता है। घर में खुशियां, प्रसन्नता, अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति, वंश वृद्धि, मान सम्मान में वृद्धि, आर्थिक व सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ लंबे समय तक उत्तम फल को प्राप्त करता है!
CONSEQUENCES OF VASTU DEFECTS
( वास्तु दोष के परिणाम )
आमतौर पर हमने देखा है कि लोग महंगे से महंगा भूखंड खरीद लेते हैं और अच्छे से अच्छा निर्माण करते हैं। मगर वास्तु सलाहकार और वास्तु प्लानर सस्ते से सस्ता चाहते हैं। ऐसे लोग घर बनाने के बाद वास्तु दोष से परेशान होकर, फिर से घर में तोड़फोड़ करवाते हैं । इससे उनका अच्छा समय और धन दोनों बर्बाद होते हैं। अगर देखा जाए तो भवन निर्माण की कुल लागत का कुछ प्रतिशत फीस ही एक अच्छा वास्तु सलाहकार लेता है और बदले में आपको और आपके परिवार को वह एक बेहतर और सुखी जीवन देने का प्रयास करता है । अगर घर में वास्तु दोष हो तो सबसे पहले उसे घर में गृह क्लेश रहती है। उसके बाद बार-बार बीमारी या बड़ी बीमारी धन की हानि, व्यापार में घाट, आकस्मिक दुर्घटना, बार-बार चोट लगना , बच्चों का अच्छा भविष्य नहीं बन पाना, बच्चों की शादी विवाह में रूकावट आना, कोर्ट कचहरी, मुकदमे होना, सामाजिक छवि खराब होना जैसी समस्याएं निरंतर बनी रहती है!